Breaking News

के. के. पाठक के निरीक्षण से हड़कंप, दिया गया कई निर्देश

लाइव खगड़िया : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक शुक्रवार को खगड़िया पहुंचे और सर्वप्रथम उन्होंने सदर प्रखंड के नन्हकू मंडल टोला स्थित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान वे विद्यालय के विभिन्न वर्गों के बच्चों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही अपर मुख्य सचिव विद्यालय की शौचालय व्यवस्था, मध्यान भोजन योजना आदि का निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने मध्य विद्यालय के पुराने भवन को तोड़ने का निर्देश दिया.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बलुआही स्थित बापू मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वे विद्यालय के बच्चों से मिले एवं उनके शैक्षणिक व बौद्धिक क्षमता परखा. इस अवसर पर उन्होंने प्रधानाचार्य को शौचालय व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश दिया. अपर मुख्य सचिव ने प्राथमिक विद्यालय सन्हौलीगंज का भी निरीक्षण किया.

जिला दौरे के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने डायट टीचर ट्रेनिंग महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में वे प्रक्षिणार्थियों से मिले और उनका उत्साहवर्धन किया. साथ ही डायट टीचर ट्रेनिंग महाविद्यालय के प्राचार्य को पौष्टिक खाना एवं आवास की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डे, अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इधर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के खगड़िया पहुंचने की खबर से जिले के शिक्षा जगत में हड़कंप मचा रहा.

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!