चंद घंटों में लूटे गए लोडेड पिकअप वाहन को पुलिस ने किया बरामद, दो की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के करूआ मोड़ के समीप बुधवार को बदमाशों ने मुजफ्फरपुर से सामान लेकर गुजर रहे पिकअप वाहन के चालक को बंधक बनाकर गाड़ी लूट लिया. हलांकि घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों में से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. जिसके बाद घटना की सूचना चौथम थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए बदमाश को कब्जे में लिया. जिसकी पहचान सीतामढ़ी जिले के रूणी सैदपुर थाना क्षेत्र के बहीलबाड़ा निवासी सत्रोहन कुमार के रूप में हुई.
मामले में पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त सत्रोहन कुमार से पूछताझ करते हुए त्वरित कार्रवाई की और फिर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड के दूसरे अभियुक्त को कैथी हटिया के पास से लूटे गए पिकअप वाहन व उस पर लोड सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. दूसरे अभियुक्त की पहचान सीतामढ़ी जिले के रूणी सैदपुर थाना क्षेत्र के धराधुखनी निवासी रौशन कुमार के रूप में हुई है. साथ ही पुलिस ने बदमाशों द्वारा बंधक बनाये गए पिकअप चालक को भी मुक्त कराने में सफल रही है. पिकअप चालक सीतामढ़ी जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के मारपा गांव के चंदन कुमार बताया जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन पर 100 पीस साड़ी, 70 पीस लेड टीवी, 100 पीस चार्जिंग लाईट, 100 पीस Hot Pot था. मौके से पुलिस ने एक बगैर नंबर का बाइक व 5 मोबाइल भी बरामद किया है. बहरहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया अपना रही थी. साथ ही पुलिस घटना में संलिप्त दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform