Breaking News

जदयू नेताओं ने सरदार पटेल की जयंती पर अर्पित किया श्रद्धा सुमन

लाइव खगड़िया : जदयू के जिला कार्यालय में मंगलवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं जदयू कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.

मौके पर संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल अपने गृह मंत्रीत्त्व काल में 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में एकीकृत व विलीनीकृत किया. भारतीय नागरिक सेवाएं का भारतीयकरण कर भारतीय प्रशासनिक सेवाएं में परिवर्तित किया और अंग्रेजों के चाटुकारिता करने वाले को राष्ट्र भक्त बनने का मार्ग प्रशस्त किया. उनके नाम देशहित में कई प्रमुख कृति रही है, जो आज भी प्रासंगिक है. वे वास्तव में आधुनिक भारत के शिल्पकार थे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने वल्लभ भाई पटेल को उनके नीतिगत दृढ़ता के कारण ही सरदार और लौह पुरुष की उपाधि से नवाजा था. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार पटेल के नाम पर राज्य मुख्यालय में पटेल भवन का निर्माण कराया. जहां से पुलिस मुख्यालय संचालित हो रहा है. साथ ही सरदार पटेल के अधूरे सपने को नीतीश कुमार साकार कर रहे हैं.

इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष शम्भु झा, प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जदयू नेता अविनाश पासवान ने भी संबोधित किया.

मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जीयाउल हक, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, जिला महासचिव हीरानन्द सिंह, अनुज कुमार शर्मा, मनोज पटेल, अंगद कुमार, बासूकी पासवान, पंकज पासवान, विपिन कुमार सिंह, तपेन्द्र सिंह, राजीव ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Check Also

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

नव मतदाता समारोह में वोट देने की ली गई शपथ

error: Content is protected !!