
वासुदेवपुर पंचायत के उपमुखिया को मिला मुखिया का प्रभार
लाइव खगड़िया : जिले के गोगरी प्रखंड के वासुदेवपुर पंचायत के उपमुखिया को मुखिया का प्रभार दिया गया है. उप मुखिया रीता देवी ने गोगरी के प्रखंड पंचायती राज कार्यालय पहुंच प्रभार ग्रहण किया है.
गौरतलब है कि जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर पंचायत के शिरनियां निवासी पत्रकार रणवीर झा के घर 13 जुलाई को गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था और घटना में उनकी बहन रश्मि कुमारी गोली लगने से घायल हो गईं थी. मामले में मुखिया कंचन देवी के फरार होने की रिपोर्ट पर वासुदेवपुर पंचायत के उप मुखिया रीता देवी को मुखिया का प्रभार सोमवार को गोगरी के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के कार्यालय में बुलाकर सौंपा गया. इस आशय को लेकर प्रखंड पंचायती राज कार्यालय से पत्रांक 1173 दिनांक 30/10/2023 जारी किया गया है.
बता दें की मामले में मुखिया को लेकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुमित कुमार ने पंचायत सचिव कुमार प्रभाकर से जवाब मांगा गया था. जिसके बाद वासुदेवपुर पंचायत के पंचायत सचिव कुमार प्रभाकर ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुमित कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर गोगरी के तत्कालीन थानाध्यक्ष रणजीत कुमार से रिपोर्ट मांगा गया था. जिसको लेकर गोगरी थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को मुखिया कंचन देवी के गोगरी थाना कांड संख्या 246/23 में बीते 20 सितम्बर 2023 से फरार चलने का रिपोर्ट दिया था.
मामले पर गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित ने बताया कि गोगरी प्रखंड के वासुदेवपुर पंचायत के मुखिया कंचन देवी के फरार रहने की जानकारी मिली थी और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकरी के रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी को पत्र भेज दिया गया था. वरीय पदाधिकारी के आदेश पर सोमवार को वासुदेवपुर पंचायत के उप मुखिया रीता देवी को प्रभार दिया गया है. ऐसे में अब वे ही मुखिया के दायित्व का निर्वहन कर सकेंगी.