Breaking News

दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित मेला व नाटक का विधायक ने किया उद्घाटन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के द्वारा पिपरालतीफ पंचायत के सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर मड़ैया के प्रांगण में मेला कमिटी द्वारा आयोजित नाटक और मेला का उद्घाटन किया गया. वहीं विधायक ने कहा कि नाटक जीवन की सच्ची प्रतिलिपि परंपराओं एवं समाज का दर्पण व सत्य का प्रतिबिम्ब है. जब सभी अपनी-अपनी भूमिका विश्व रूपी रंगमंच पर ईमानदारी से निर्वाह करते हैं तो इतिहास में स्थान पाते हैं. सांस्कृतिक विरासत की अक्षुण्णता के लिए नाट्यकला की जीवंतता आज की अनिवार्य आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस मंच पर नाटक खेला जा रहा है, वो उनके पिताजी (पूर्व मंत्री बिहार सरकार) के द्वारा बनवाया गया है.

मौके पर मेला समिति के मंटू शर्मा, पिपरालतीफ के मुखिया प्रतिनिधि मो असलम, वैसा के मुखिया प्रतिनिधी, जदयू अध्यक्ष सुबोध साह, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, परबत्ता मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, पूर्व जिप सदस्य ग्यासुद्दीन, सौढ उत्तरी के मुखिया उमेश सिंह, तेमथा करारी के मुखिया राजीव चौधरी आदि उपस्थित थे.

Check Also

पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में 50 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में 50 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

error: Content is protected !!