Breaking News

बक्सर ट्रेन हादसा : मुआवजे का एलान, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 14 लाख

लाइव खगड़िया : बिहार के बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप बुधवार की रात दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12506) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में अब तक 4 लोगों के मौत खबर है और 60-70 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि बुधवार की रात बक्सर से ट्रेन 9.27 मिनट पर खुली थी और 9.35 मिनट पर रघुनाथपुर स्टेशन के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मृतकों में दो महिला असम की एवं एक पुरूष किशनगंज का बताया जाता है.

हादसे में दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की कुल 21 बोगियां डीरेल हुई है. जिसमें से कई पलट भी गई हैं. घटना के बाद युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. साथ ही रेलवे ने यात्रियों को गंतव्य तक भेजने के लिए दूसरी ट्रेन से रवाना किया.

 

रेल हादसे के बाद 10 ट्रेनें रद्द और 21 ट्रेनों का बदला गया रूट

बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के समीप बुधवार को 12506 दिल्ली-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई बोगियों के पटरी से उतरने के बाद रेलवे ने 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 21 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है.

बिहार सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 4 लाख रुपये का मुआवजा

मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर रेल हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

रेलवे देगी मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा

इधर पूर्व मध्य रेलवे ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है और 30 लोग घायल हुए हैं. मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. 

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन

पटना हेल्पलाइन:-9771449971,

दानापुर हेल्पलाइन:-8905697493

कमर्शियल कंट्रोल :-7759070004

आरा हेल्पलाइन:-8306182542 

Check Also

विधायक ने बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती पर रखने की उठाईं आवाज

विधायक ने बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती पर रखने की उठाईं आवाज

error: Content is protected !!