मां की ममता हुई शर्मसार, झाड़ियों में तड़पता मिला नवजात शिशु
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले से मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है और झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिला है. जिसके बाद स्थानीय लोग नवजात शिशु को निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया है. जहां चिकित्सक की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है.
मां की ममता को शर्मसार करने का जिले परबत्ता प्रखंड के लगार पंचायत के वार्ड नंबर 12 चकरका लगार में देखने को मिला है. वहीं प्लेसेंटा लगा एक नवजात शिशु झाड़ी में रोते हुए पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण रंजीत मंडल मंगलवार की सुबह उस रास्ते से गुजर रहे थे. इस दौरान झाड़ियों से एक बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद उन्होंने जब उधर का रूख किया तो राह के नीचे झाड़ी में एक नवजात शिशु पड़ा मिला. यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
स्थानीय श्रवण कुमार ने इंसानियत दिखाते हुए नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता लाया. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि नवजात लड़का है और उसका वजन करीब 1.600 ग्राम है.
झाड़ियों में नवजात शिशु मिलने के बाद ग्रामीणों के बीच अटकलों का बाजार गर्म लग रहे हैं. बताया जाता है कि जहां नवजात शिशु पड़ा मिला वहां से एक फीट की दूरी पर बारिश का पानी जाम पड़ा है. ऐसे में ग्रामीणों को अंदेशा है कि नवजात को पानी में ही फेंकने का प्रयास किया गया होगा. लेकिन वो झाड़ियों में ही अटका गया और उसकी जान बच गई.
फिलहाल स्थानिय श्रवण कुमार मंडल के आर्थिक मदद से नवजात शिशु का इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है. इधर श्रवण कुमार ने बताया है कि नवजात शिशु का भरण-पोषण उनके द्वारा किया जाएगा.