Breaking News

अलग – अलग जगहों पर हादसा, 24 घंटे में 4 की दर्दनाक मौत


लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बीते 24 घंटे में विभिन्न घटनाओं में जिले में विभिन्न जगहों पर चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जिसमें तीन की जान डूबने से चली गई. जबकि एक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बेलदौर थाना क्षेत्र के उसराहा में एक गढ्ढे के डूबने से 59 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव निवासी स्व लाल दास चौधरी की पत्नी घूरनी देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

दूसरी तरफ शनिवार को जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के सतीश नगर में एक युवक के गढ्ढे में डूबने की खबर थी. हलांकि घटना के बाद से ही पानी में उन्हें खोजने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन शनिवार को उन्हें नहीं ढूंढा जा सका था. इधर रविवार को उनका शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान बलैठा गांव निवासी जवाहर महतो के पुत्र जयचंद्र कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह सतीश नगर अपने ससुराल आया हुआ था.

जिले के पौरा ओपी क्षेत्र के बदिया गांव में एक गढ्ढे में डूबने से 10 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई. बालक मनोज साह का पुत्र अंकित कुमार बताया जाता है. जबकि बेलदौर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत खर्रा बासा के समीप सड़क दुर्घटना में 4 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक गौरा शक्ति निवासी सुनील कुमार का पुत्र रिशांत कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार बालक अपने पिता के साथ बाइक से जा रहा था. इसी दौरान ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. घटना में मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Check Also

आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख

आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख

error: Content is protected !!