Breaking News

इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के उद्धाटन के पूर्व डाककर्मियों ने निकाली रैली

लाइव खगड़िया : जिले में एक सितम्बर को होने वाले इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के उद्घाटन के पूर्व शुक्रवार को जिले के डाककर्मियों के डाक विभाग के बैंक के प्रचार-प्रसार के लिए रैली निकाला.इसके पूर्व पटना से आये स्पेशल आफिसर गिरीश कुमार दास, नोडल आफिसर सह सहायक डाक अधीक्षक दिनेशवर साह, डाक निरीक्षक दीपक साह, पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ.अरविन्द कुमार वर्मा तथा इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के ब्रांच मैनेजर लाल सिंह त्यागी ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर शहर भ्रमण के लिए रवाना किया.जिसके उपरांत रैली जिले के मुख्य डाकघर से निकलकर शहर के थाना रोड,राजेन्द्र चौक,स्टेशन रोड,मील रोड, सागरमल चौक,मेन रोड होते हुए पुनः मुख्य डाकघर पहुंचा.भ्रमण के दौरान रैली में शामिल डाककर्मियों ने द्वारा ‘आपका बैंक-आपके द्वार’,’खाता खोलो-रिश्ता जोड़ों’ जैसे नारे लगाये जाते रहे.मौके पर उपस्थित स्पेशल आफिसर गिरीश कुमार दास ने कहा आइपीपी बैंक अन्य बैंकों से भिन्न और अधिक लाभदायक साबित होगा.वहीं पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा केन्द्र सरकार कैबिनेट के निर्णयानुसार इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक की सेवायें मुहैय्या कराने वाले पोस्टल स्टाफ व ग्रामीण डाक सेवकों को इंसेंटिव /कमीशन दिया जायेगा.जिसका भुगतान सीधे उनके खाता में जमा कर होगा.मौके पर बताया गया कि एक सितम्बर को नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को 3.15 बजे देश के विभिन्न हिस्सों के 650 शाखाओं तथा 3250 एक्सेस का उद्धाटन करेंगे. जिसमें खगड़िया जिले का पांच एक्सेस प्वाइंट शामिल है.वहीं आईपीपी बैंक के ब्रांच मैनेजर लाल सिंह त्यागी ने कहा सिर्फ आधार कार्ड लाने पर ही खाता खुल जायेगा और खाताधारी को पासबुक की जगह क्यू आर कार्ड मिलेगा.मौके पर बिपीन कुमार, मुनीलाल साह, मधु सिंह,मानकेश्वर सिंह, अमरेन्द्र सिंह, विद्यानंद विद्यार्थी, नृपेन्दर चौधरी, मृत्युंजय कुमार, अनिल कुमार, मुकुंद कुमार, अनिल शर्मा,विनय कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.

Check Also

भीषण ठंड का कहर: खगड़िया में 10 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद, बड़ी कक्षाओं के समय में भी बदलाव

भीषण ठंड का कहर: खगड़िया में 10 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद, बड़ी कक्षाओं के समय में भी बदलाव

error: Content is protected !!