Breaking News
IMG 20230827 WA0072

टाटा मोटर के अधिकृत सर्विस स्टेशन का कल उद्घाटन करेंगे पूर्व सीएम मांझी

लाइव खगड़िया : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं पूर्व मंत्री एमएलसी संतोष कुमार सुमन के सोमवार को खगड़िया पहुंचने की खबर मिल रही है. दरअसल जिले के ठाठा में टाटा मोटर के अधिकृत सर्विस स्टेशन ‘मांझी ओटोमोबाइल’ का सोमवार को ग्रांड ओपनिंग होना है और इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के राजनीति के दोनों हस्ती मौजूद रहेंगे.

मांझी ओटोमोबाइल के डायरेक्टर पूनम कुमारी व ई देवेन्द्र मांझी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि उनका नया संस्थान ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है. साथ ही बताया जाता है कि उद्घाटन समारोह में टाटा मोटर के एएसएम अरूनाभा संयाल, सीएसएम सप्तर्षि चंद्रा व एस सुधांशू भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.

Check Also

IMG 20250201 WA0018

STF व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

STF व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

error: Content is protected !!