बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
लाइव खगड़िया : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा बिहार में 12 से 22 अगस्त तक ‘समर्पित मेरा रक्त देश को’ नामक कार्यक्रम के तहत रक्तदान की एक मुहिम चलाया जा रहा है. इस कड़ी में संगठन के खगड़िया शाखा के द्वारा रविवार को शहर के अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्धाटन बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर एस के पंसारी ने किया.
उल्लेखनीय है कि रक्तदान शिविर की सफलता को लेकर 18 वर्ष के उपर के लोगों को रक्तदान के लिए आह्वान किया गया था. ताकि खगड़िया को रक्तदान के क्षेत्र में बिहार के पटल पर लाया जा सके. शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया.
मौके पर संगठन के सचिव मृगांक कुमार, नितिन दाहलान, डा तान्या पंसारी, सचिन जगनानी, कृष्ण मुरारी तुलस्यान, राधा तुलस्यान, यश जगनानी, आकाश जगनानी, नितिन जगनानी, मोहित तुलस्यान, प्रवीण कुमार जालान, श्याम पाठक, चेतन शर्मा, सुमित चमरिया, शुभम बजाज, अनु खंडेलिया, पायल गोयल, विकास अग्रवाल, विवेक खंडेलिया, आकाश अग्रवाल, राहुल सुल्तानिया, पंकज दहलान, सिमरनजीत कौर, अतिशय खेरिया, अर्जित केडिया, चन्दन कुमार, चन्दन फोगला, अंकुर टेकरीवाल, नीतिन तुलस्यान, साक्षी दहलान, दीप दहलान, रंजना खेरिया, मानव गोयनका, सक्षम बजाज आदि उपस्थित थे.