Breaking News

दलित बस्तियों में जदयू ने अनुसूचित जाति के बुजुर्ग से कराया ध्वजारोहण

लाइव खगड़िया : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जदयू के द्वारा जिले के विभिन्न पंचायतों में अनु.जाति के बुजुर्गों से ध्वजारोहण कराया गया. साथ ही जदयू के कचहरी रोड स्थित जिले कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने ध्वजारोहण किया. वहीं बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री व खगड़िया जिला प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने तिरंगे को सलामी दिया. मौके पर जदयू के नेताओं ने देश के महापुरुषों व वीर सपूतों के नामों का जमकर जयघोष किया.

सदर प्रखंड के मथुरापुर के तांती टोला स्थित काली मंदिर के प्रांगण में अनुसूजित जाति के बुजुर्ग रामबाबू तांती तथा अलौली प्रखण्ड के खैरी खुटहा पंचायत के लदौरा स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण में विशुनदेव सदा ने प्रभारी मंत्री मदन सहनी की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया. साथे ही अनुसूचित जाति के दोनों बुजुर्ग को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ग्राम संसद और सद्भावना की बात अभियान का आगाज किया गया. मौके पर संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन में अहम भूमिका निभाने वाले पराक्रमी आदर्श महापुरुषों के पदचिन्हों पर चल कर ही भारत को फिर से सोने की चिड़ियां और जगत-गुरु बनाया जा सकता है. जिसके लिए आपसी सौहार्द, भाईचारा, समता-समानता, धर्मनिर्पेक्षता और लोकतांत्रिक व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने का संकल्प लेना होगा और तब ही सशक्त, प्रभावशाली और प्रगतिशील धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र अक्षुण्ण रह सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समदर्शी नेतृत्व में गांधी-अम्बेडकर तथा जेपी- कर्पूरी सरीखे महापुरुषों के परिकल्पना को सच के सांचे में ढ़ालने के लिए समाज सुधार को लेकर गांव-गली तक न्याय के साथ समावेशी विकास हुआ है. जो देश और दुनियां के नजर में नजीर बना है. ऐसे में फिरकापरस्त ताकतों से देश को बचाने के लिए नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है. समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी महादलितों की समस्याओं से भी रू-ब-रू हुए और उसका हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया.

इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने देश के महापुरुषों के आदर्शों एवं विचारों पर चलकर बिहार व देश का भला चाहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में किये जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की और समता, समानता व धर्मनिरपेक्ष के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दुहराया.

मौके पर खगड़िया विधायक छत्रपति यादव, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, जदयू की प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य नीलम वर्मा व अजय मंडल, जदयू के जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन व आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, शम्भु झा, केदार प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, कैप्टन योगेन्द्र सिंह, पंकज कुमार पटेल, राजकुमार फोगला, पुरूषोतम अग्रवाल, अनिल जयसवाल, संदीप केडिया, उमेश सिंह पटेल, रामविलाश महतो, चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी, वीणा पासवान, राजीव कुमार उर्फ राजू गुप्ता, राजेश मेहता, अरविन्द कुमार सिंह, युवा जदयू के प्रदेश नेता आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव, रवि पटेल, जिला महासचिव प्रभाकर चौधरी उर्फ मंटून, सावन कुमार, पंकज कुमार मुखिया, मो फिरदोस आलम, अंगद कुमार, अनुज शर्मा, कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सतीश आनंद, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो शहाबउद्दीन, अविनाश पासवान, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललित चौधरी, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, सेवा दल के निर्वर्तमान जिला अध्यक्ष पंकज चौधरी, युवा नेता सम्यकवीर, गणेश तांती, ममता जयसवाल, मुन्नी जयसवाल, कुलदीप सिंह पटेल, बुद्धन सदा, राजीव ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Check Also

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर भाजपा नेता ने व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण

error: Content is protected !!