भूतपूर्व सैनिक प्रिंस कुमार को मिली बसपा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी
लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के आवास बोर्ड (वार्ड नंबर 34) निवासी प्रिंस कुमार को बसपा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. भूतपूर्व सैनिक प्रिंस कुमार नगर परिषद् खगड़िया से चेयरमैन का चुनाव भी लड़ चुके है. इस बीच उन्हें बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने नई जिम्मेदारी सौंपी है.
बसपा के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में रविवार को पार्टी के केन्द्रीय प्रदेश प्रभारी डॉ लाल जी मेधांकर, केन्द्रीय प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव, पूर्व प्रदेश प्रभारी बलिराम प्रसाद एवं प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो आदि ने प्रिंस कुमार को मनोनयन पत्र सौंपा.
इधर प्रिंस कुमार को बहुजन समाज पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हर्ष है. बसपा के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा है कि वे हमेशा जनता के हित में काम करते रहेंगे और लोगों के सुख-दुख में साथ निभाने का भरपूर प्रयास करेंगे. साथ ही जिले में संगठन को मज़बूत करने की दिशा में कार्य करेंगे.
उधर बसपा के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार को बधाईयां मिलने का सिलसिला जारी है. उन्हें शुभकामनाएं देने वालों मेध बहुजन समाज पार्टी पूर्व ज़िला अध्यक्ष विवेकानंद पोद्दार, बसपा के सदर प्रखण्ड अध्यक्ष अमर दीप राम, अलौली प्रखंड अध्यक्ष सिकन्दर राम, ज़िला प्रभारी इंद्र भूषण पासवान, ज़िला जोन इन चार्ज धर्मेन्द्र राम, लोकसभा प्रभारी डॉ श्याम सुंदर सत्यार्थी, अरविंद दास, गणेश कुमार, लोकसभा पूर्व बसपा प्रत्याशी रमाकान्त चौधरी, शैलेंद्र राम, अभय कुमार राम, दीपक दास, रवि कुमार जायसवाल, जवाहर सिंह, प्रदीप सिंह आदि का नाम शामिल है.