जिला कार्यालय में जदयू के नव मनोनीत पदाधिकारियों का किया गया भव्य स्वागत
लाइव खगड़िया : जदयू के कचहरी रोड स्थित जिला कार्यालय में सोमवार को पार्टी के राजनीतिक सलाहकार समिति की सदस्य नीलम वर्मा, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष राका सहाय, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जय कुमार सिन्हा सहित विभिन्न नव मनोनीत पदाधिकारियों का जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने स्वागत किया. वहीं उन्होंने कहा कि सभी नव मनोनीत पार्टी पदाधिकारियों के कुशल सांगठनिक कार्यों से पार्टी और पार्टी के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूती मिलेगी. साथ ही उन्होंने जदयू महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से केंद्र की बीजेपी सरकार के द्वारा देश की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार व जुर्म के खिलाफ गांव-गांव जाकर इसे महिलाओं को बताने और 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विरूद्ध मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया.
इस अवसर पर महिला जदयू की जिला अध्यक्ष राका सहाय के द्वारा महिला प्रकोष्ठ कार्यकारिणी कमिटी तथा प्रखण्ड अध्यक्षों की सूची जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल को अनुमोदन के लिए सुपुर्द किया. मौके पर साधना देवी सदा, नीलम वर्मा, अमित कुमार पप्पू, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, संदीप केडिया, उमेश सिंह पटेल, राजनीति प्रसाद सिंह, अनुज कुमार शर्मा, जितेन्द्र पटेल, निर्मला कुमारी, वीणा पासवान, पार्वती देवी, ममता जयसवाल, पूनम जयसवाल, मुन्नी जयसवाल, गीता कुमारी, गुड़िया कुमारी, राजीव कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.