गरीब व दलितों की मांग पर जिप अध्यक्ष की पहल, बोलीं – जिला परिषद योजना से बनेगी सड़क
लाइव खगड़िया : जिले के परबत्ता अंचल के कुल्हड़िया के दलित परिवारों को आम रास्ता के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर सरकारी जमीन चिन्हित करने की कवायद शुरू हो गई है. मंगलवार को कुल्हड़िया के दर्जनों लोगों ने पूर्व विधायक रणवीर यादव तथा जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव से उनके सरकारी आवास पर मिलकर मामले में पहल करने का अनुरोध करते हुए बताया कि वे लोग गरीब और दलित परिवार से आते हैं और उन्हें घर तक आने- जाने का सड़क सुविधा नहीं है. साथ ही बिहार सरकार के गैर मजरूआ खास जमीन ( मौजा कुल्हड़िया, थाना नंबर 362, खेसरा 897) पर सड़क निर्माण कार्य की मांग करते हुए बताया कि सड़क निर्माण में दबंग व्यवधान उत्पन्न कर सड़क बनाने नहीं देते हैं.
मामले में जिला परिषद् अध्यक्ष सह जिला परिषद् अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने महादलित परिवारों की भावनाओं का कद्र करते हुए मामले में पहल की है. मिली जानकारी के उन्होंने जिला परिषद् योजना से पक्की सड़क निर्माण कार्य कराये जाने का हवाला देते हुए जिला पदाधिकारी को कुल्हड़िया के उक्त भू-विवर्णित तथ्यों के आलोक में यथाशीघ्र भूमि अधिग्रहण के लिए जमीन चिन्हित करने को लेकर पत्र लिखा है.