Breaking News

युवक की गोली मारकर हत्या, शव रखकर आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के बन्देहरा गांव में सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक बन्देहरा गांव के ही देवी गुप्ता के पुत्र 35 वर्षीय छोटू कुमार बताया जाता है. घटना के बाद आक्रोशितों ने शव को एनएच 31 पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. बाद में गोगरी एसडीपीओ के द्वारा आक्रोशितों को समझा-बुझाकर कर जाम को हटाया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक स्कॉर्पियो चालक था और भाड़े पर गाड़ी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह वह घर के पास ही स्कॉर्पियो को धोने बाद पास ही बैठकर ब्रश कर रहा था. इसी बीच एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश वहां पहुंचे और उनपर ताबड़तोड फायरिंग कर फरार हो गए. छोटू को तीन गोली लगने की बात बताई जा रही है घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए वहां से भाग गया.

घटना के आक्रोशितों ने शव को बन्देहरा चौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद में शव को पसराहा थाना के पास एनएच 31 पर रखकर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मामले की सूचना मिलते ही गोगरी एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर आक्रोशितों को शांत कराया. जिसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. इधर प्रभारी थानाध्यक्ष कैशल कुमार मिश्र ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.

Check Also

हत्याकांड की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, बदमाश ने कर दी फायरिंग, थाना प्रभारी जख्मी

हत्याकांड की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, बदमाश ने कर दी फायरिंग, थाना प्रभारी जख्मी

error: Content is protected !!