Breaking News

जिस पर लग रहा बड़ा आरोप, वह कंपनी ही हटा रही मलबा, संज्ञान ले मंत्री : रणवीर यादव

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अगुवानी – सुल्तानगंज गंगा पुल का हिस्सा गिरने के बाद लापता हुए खीराडीह निवासी विभाष यादव के परिजनों से मिलने बुधवार को पूर्व विधायक रणवीर यादव व जिला परिषद की अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव अगुवानी घाट पहुंचे. वहीं पूर्व विधायक रणवीर यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस भ्रष्टाचार में नेता और अधिकारी सभी शामिल हैं. इस बात को कोई भी आसानी से समझ सकता है कि एस पी सिंगला कंपनी को प्रशासनिक व राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और लूट के इस खेल में कई बड़े सफेदपोश भी शामिल हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे साजिश को उजागर करने के लिये वे पटना उच्च न्यायालय में लोकहित याचिका दर्ज करायेंगे और न्यायालय से पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने का आदेश राज्य सरकार को देने का अनुरोध किया जायेगा. साथ ही दुर्घटना में लापता हुए विभाष यादव के परिजनों को मुआवजा के लिये भी रिट याचिका में अनुरोध किया जायेगा.

मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि यह पूरा प्रोजेक्ट खाओ पकाओ योजना बन चुका है और स्थानीय लोग बताते हैं कि निर्माण कार्य में लाल बालू की जगह मिट्टी मिश्रित सफेद बालू का उपयोग किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के डिजाइन में खराबी, मेटेरियल की गुणवत्ता में कमी, भ्रष्टाचार के कारण मोटी राशि कमीशन में चढ गया था और इस पुल को तो गिरना ही था. लेकिन मां गंगा की कृपा से यह उपयोग होने से पहले ही गिर गया, अन्यथा और भी बड़ी घटना हो सकती थी. वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि इस दुर्घटना में लापता हुए विभाष की तलाश के लिये आन्दोलन करेंगे. दूसरी तरफ जिस कंपनी पर इस पूरे घटना में लापरवाही का आरोप है और सरकार उसे ब्लेकलिस्ट करने की घोषणा कर रही है. लेकिन जमीन पर स्थिति यह है कि वही कंपनी ही मलबा हटा रही है. इस मामले में विभागीय मंत्री को संज्ञान लेना चाहिए.

वहीं जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार और विभाग की अनदेखी स्पष्ट रुप से दिख रही है. आम लोगों को भी इस पुल के निर्माण में गुणवत्ता में कमी का आरोप सत्य दिखता है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन लापता विभाष को ढूंढने के लिये समय सीमा के भीतर पहल करे, वर्ना यहां चल रहे धरना में वेलोग भी शामिल होकर आन्दोलन करेंगे. मौके पर जिप सदस्य पुनीता सिंह, जदयू नेता अशोक सिंह, जिप सदस्य मंजू देवी, जयप्रकाश यादव, सीपीआई के अंचल मंत्री कैलाश पासवान, फुलेश्वर चौरसिया, गीता यादव, विलास यादव, नवीन यादव आदि मौजूद थे.

Check Also

राष्ट्रीय स्तर के क्विज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शामिल हुए अन्यना व आदित्य

राष्ट्रीय स्तर के क्विज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शामिल हुए अन्यना व आदित्य

error: Content is protected !!