हादसे के दूसरे दिन भी नहीं मिल सका लापता गार्ड, पत्नी का है रो-रोकर बुरा हाल
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अगुवानी – सुल्तानगंज गंगा नदी पर निर्माणाधीन महासेतु पुल का सेंगमेंट रविवार की शाम नदी में गिर जाने के बाद पुल के पिलर नंबर 10 पर कार्य कर रहे खीराडीह निवासी 32 वर्षीय विभाष कुमार लापता हो गया था. विभाष के भाई निवास कुमार ने बताया कि विभाष वहां गार्ड के रूप में तैनात थे और वे हादसे के बाद से लापता हैं.
हादसे की खबर मिलते ही लापता विभाष के परिजन अगुआनी गंगा घाट पर रविवार से ही डटे हुए हैं. लेकिन घटना के दूसरे दिन भी लापता विभाष का समाचार प्रेषण तक कोई पता नहीं चल पाया था. हलांकि अपर एसडीओ चंद्र किशोर सिंह, सीओ चंदन कुमार के नेतृत्व में एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम लगातार गंगा की मुख्य धारा में सर्च अभियान चला रही है. इधर लापता विभाष की पत्नी आशा देवी का रो-रोकर हाल बुरा है. वह बार-बार दौड़ कर दुर्घटनास्थल की तरफ जा रही थी और वेसुध हो जारी थी. बताया जाता है कि लापता विभाष को दो पुत्र एवं दो पुत्री है. दूसरी तरफ स्थानीय लोग मुआवजे की मांग उठाने लगे हैं.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform