अंबेडकर जयंती पर जदयू द्वारा किया गया भीम चौपाल व संकल्प सभा का आयोजन
लाइव खगड़िया : जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा शुक्रवार को
अम्बेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायतों में भीम चौपाल एवं संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इस क्रम में शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में आयोजित भीम चौपाल व संकल्प सभा में पार्टी के नेताओं के द्वारा बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया. साथ ही सामाजिक व राजनीतिक कुरीतियों को नहीं अपनाने का संकल्प लिया गया. गौरतलब है कि जयंती की पूर्व संध्या पर गुरूवार को जदयू कार्यालय व अम्बेडकर भवन बलुआही सहित विभिन्न प्रखण्डों व पंचायतों में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता हैदराबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने किया. इस क्रम में उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब सदियों से शोषित, पीड़ित व वंचित समाज के उद्धारक थे. उन्होंने ‘शिक्षित बनें, संगठित हों और संघर्ष करें’ का तीन मंत्र दिया था. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के विकास, भारत की एकता व अखण्डता के लिए इस मंत्र को अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचारों को आत्मसात कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एससी-एसटी, ओबीसी, ईबीसी, मेन्यूरिटी एवं महिला- छात्र-छात्राओं सहित सभी वर्गों व धर्मों के लोगों का समुचित विकास कर रहे हैं और उन्हें सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक रूप से सशक्त करने का काम किया जा रहा है.
वहीं जदयू प्रवक्ता अरविन्द मोहन,आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल, राजकुमार फोगला आदि ने कहा कि बाबा साहब आधुनिक भारत के शिल्पकार थे. जिन्होंने अपने नींद खोकर भारत को जगाने का काम किये. बाबा साहब का जीवन संघर्ष व सफलता सबके लिए प्रेरणादायक है. वे सच्चे अर्थों में महान विभूति थे. जदयू नेताओं ने अम्बेडकर भवन बलुआही में बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.
इस अवसर पर जदयू की पूर्व प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी, पुरूषोतम अग्रवाल, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, जिला सचिव अनुज शर्मा, जदयू नगर परिषद् के अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल, छात्र जदयू के जिला अध्यक्ष सिद्धांत कुमार, छोटू सिंह, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, जदयू नेता शनिचर सदा, डॉ.श्याम सुन्दर सत्यार्थी, अंगद कुमार, किरणदेव कुमार करण, राज रोमेन कुशवाहा, जदयू नेत्री ममता जयसवाल, मुन्नी जयसवाल, गीता कुमारी, चन्द्रप्रभा देवी, जयप्रकाश मौर्य, नवनीत कुमार सिंह, जयजयराम कुमार, राजीव कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.