ग्लोरियस मिस इंडिया बिहार चैप्टर में खगड़िया की बेटी कोमल रहीं फर्स्ट रनरअप
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले की प्रतिभा विभिन्न क्षेत्रों में धमाल मचा रहे है और अब मॉडलिंग में भी जिले की एक बेटी ने एक मुकाम को हासिल करने में सफल रहीं हैं. रविवार को पटना में आयोजित ग्लोरियस मिस इंडिया वर्ल्ड बिहार चैप्टर 2023 में बिहार की मॉडल्स ने जलवा बिखेरा और खगड़िया की बेटी कोमल यादव फर्स्ट रनरअप रहीं.
ग्लोरियस के निदेशक अंजू कुमारी ने बताया है कि पहली रनरअप में कोमल यादव चुनी गई. जो खगड़िया के सर्वोदय नगर की रहने वाली हैं. बताया जाता है कि उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई करते हुए मिस इंडिया वर्ल्ड बिहार चैप्टर 2023 की फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम किया है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन यादव भी उपस्थित थे बॉलीवुड एक्टर अर्जुन यादव ने ही कोमल को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया. साथ माथे पर ताज भी सजा. कोमल के पिता बेतिया में जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. जबकि उनकी मां पेशे से वकील हैं. कोमल के दादाजी अवधेश यादव खगड़िया के जाने-मानें चिकित्सक हैं. बहरहाल कोमल यादव को शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला जारी है.