शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में 4.5 लाख नौकरी देने की अपनाई जा रही प्रक्रिया : शिक्षा मंत्री
लाइव खगड़िया : कटिहार से पटना लौटने के दौरान बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव, भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री आलोक मेहता और सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव जिले के कृष्णापुरी बलुआही स्थित राजद कार्यालय में रूके. वहीं आयोजित प्रेस वार्ता में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव ने बताया कि राजद के कर्मठ समाजवादी नेता पूर्व विधायक नीरज यादव अल्पआयु में निधन हो गया. जिससे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मर्माहत हैं औ दुख की इस घड़ी में पूर्व विधायक नीरज यादव के परिवार को हिम्मत देने व उनकी अंतिम विदाई में शामिल होने वेलोग काढ़ागोला गये थे.
मौके पर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता बुद्धिमान व होशियार है और वे भाजपा के मंसूबों को भली भांति समझती है. ऐसे में बिहार वासियों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में सामाजिक न्याय के दो योद्धा गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव और बिहार के विकास के शिल्पकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन कर यह दिखाया कि बिहार के लोग बिकाऊ नहीं टिकाऊ होते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार 2024 में बीजेपी को सबक सिखायेगी और बतायेगी कि देश नफरत से नहीं बल्कि मोहब्बत से चलेगा.
वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए दृढ़ संकल्पित है और सरकार दस लाख रोजगार देगी. जिसमें से सिर्फ शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में ही साढ़े चार लाख से अधिक नौकरी देने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. दूसरी तरफ केन्द्र सरकार को प्रति वर्ष दो करोड़ के हिसाब से अबतक सोलह करोड़ नौकरी देनी थी. लेकिन इसके उलट अभी तक करोड़ों लोगों की नौकरियां छीन लिया और कॉरपोरेट के हाथ में देश को दे दिया गया है.
इस अवसर पर भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि चार हजार तीन सौ राजस्व कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है और शेष रिक्त पद पर बहाली की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. स्पेशल सर्वे के लिए अमीन सहित दस हजार से अधिक बहाली होगी और इसकी प्रक्रिया एक महीने के अंदर शुरू हो जायेगी. साथ ही उन्होंने भूमि विवाद मामलों पर कहा कि स्पेशल सर्वे चल रहा है और इस विशेष सर्वेक्षण से अगले दो वर्षों में जमीन विवाद के अधिकांश समस्याओं का निदान हो जायेगा. वहीं विशेष सर्वेक्षण में लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया कि यह एक बड़ा अभियान है.
मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सहनी, पूर्व नगर सभापति सह पूर्व राजद एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव , पूर्व वार्ड पार्षद विजय यादव, रणवीर कुमार, दीपक चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद अमृतराज, आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उदय यादव, राजद के वरिष्ठ नेता विवेका यादव, चंदन सिंह, नंदलाल मंडल आदि मौजूद थे.