Breaking News

एमडीएम की गुणवत्ता पर मुखिया ने उठाया सवाल

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के एक सरकारी स्कूल के मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठा है. मामला जिले के परबत्ता प्रंंखड के‌ माधवपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय मुरादपुर का है. आरोप पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह ने लगाया है. बताया जाता है कि मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह, शिक्षा समिति के अध्यक्ष रामाकांत शर्मा, ग्रामीण लाल झा संतोष झा, रघुनंदन यादव, छांगो यादव, आजाद यादव आदि ने विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान मामला सामने आया.

मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह ने आरोप लगाया है कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों के बीच परोसे जाने वाले सोयाबीन की सब्जी में पानी की मात्रा अधिक था तथा बच्चे की उपस्थिति के अनुपात में सब्जी व चावल की मात्रा कम थी. साथ ही रसोई घर की स्वच्छता पर सवाल उठाया गया है. मुखिया की मानें तो बच्चे भी मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता व मात्रा पर काफी असंतुष्ट दिखे.

बताया जाता है कि औचक निरीक्षण के दौरान का वीडियो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेनू कुमारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर को भेजा गया है और साथ ही दोनों ही पदाधिकारियों को फोन से मामले की जानकारी दी गई है. इधर मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया है कि मुखिया के द्वारा वीडियो प्राप्त हुआ है और संबंधित प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण पूछा जाएगा. जबकि बीईईओ रेनू कुमारी ने भी मुखिया द्वारा वीडियो भेजे जाने की बातें बताते हुए कहा कि मामले को देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!