दियारा क्षेत्र में गोलीबारी, गोली लगने से दो जख्मी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के सिराजपुर दियारा में मंगलवार की शाम हुई गोलीबारी की घटना में दो भाईयों के जख्मी होने की खबर है. घटना में सिराजपुर निवासी रणधीर चौधरी के पुत्र दुलार कुमार एवं निर्मल कुमार के घायल होने की सूचना है. बताया जाता है कि निर्मल कुमार एवं दुलार कुमार को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया और दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
मामले पर परबत्ता के सहायक थाना अध्यक्ष रोशन प्रसाद ने बताया कि दियारा में गोलीबारी की सूचना मिली और मौके पर पुलिस पहुंचकर दुलार कुमार एवं निर्मल कुमार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि जख्मी ने रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों द्वारा जान मारने की नियत से गोली चलाने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस का अनुसंधान जारी है और घायल के फर्द बयान के आधार पर कार्यवाही की जा रही है.
दूसरी तरफ उसी गांव में आपसी रंजिश में बदमाशों ने एक किसान पर जानलेवा हमला किया है. घटना में किसान बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं. जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जिसके बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी भूटो चौधरी को रेफर कर दिया है. घटना पर परबत्ता के थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि मामले में पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा.