Breaking News

इंजीनियर धर्मेंद्र हुए भाजपा के, भव्य समारोह में समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल

लाइव खगड़िया : जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार सोमवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ली भाजपा में शामिल हो गए.बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्र वादी विचारधारा से प्रेरित होकर उन्होंने भाजपा का दामन थामा है. भाजपा के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित भव्य मिलन समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार, विधायक लखेन्द्र पासवान जैसे भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे.

उल्लेखनीय है सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार की जिले में पहचान अनशन गुरू के रूप में भी रही है. वे वर्ष 2005, 2010 और 2020 के चुनावों में खगड़िया विधान-सभा क्षेत्र से निर्दलिय प्रत्याशी के तौर पर अपना भाग्य आजमा चुके हैं. हालांकि बाद के दिनों में वे राजनीतिक मंचों से दूर हो गए थे. लेकिन एक बार फिर उन्होंने राजनीति में वापसी की है. वे जिले के सदर प्रखंड के आवास बोर्ड निवासी चंद्रशेखर प्रसाद यादव के पुत्र हैं. इंजीनियर धर्मेंद्र सन 1982-83 में स्वयं सेवक संघ के प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग बखरी (बेगूसराय) का हिस्सा रह चुके हैं. वे 1991 में प्रथम वर्ष कसबा (पूर्णिया) और 1992-93 में मुख्य शिक्षक शाखा बी० आई० टी० सिन्द्री (धनबाद) में भी शामिल रहे हैं. जबकि राममंदिर आन्दोलन के दौरान एक कार सेवक के रूप में 1991 में 15 दिनों तक गोरखपुर सेंट्रल जेल में रहे थे. इसके अलावा विश्व हिन्दु परिषद के साथ 2002 में बाढ़ राहत, वर्ष 2004 में बाढ़ के स्थायी समाधान हेतु आंदोलन, 2006 से 2017 के बीच शहीद प्रभुनारायण अस्पताल, श्याम लाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज एवं पारा संस्थान परमानंदपुर, खगड़िया तथा राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, आवास बोर्ड, खगड़िया निर्माण में बड़े भाई डा० विवेकानंद के साथ काम किया. वर्तमान में वे राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, खगड़िया के व्यस्थापक के रूप कार्यरत हैं.

भाजपा में शामिल होने के साथ इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने कहा है कि आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी का है और वो दिन दूर नहीं, जब बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा सत्ता में रही, तब तक बिहार में विकास और उन्नति के कार्य हुए. लेकिन जब से जंगलराज वाली सरकार बनी है तब से विकास की बात दूर की कौड़ी हो गई है. वहीं उन्होंने कहा कि स्मृतिशेष अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यकाल में देश और प्रदेश का विकास तेजी से हुआ है और केंद्र के गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में आज देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश का विकल्प आज भाजपा है. इसलिए ही उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में काम करने को तरजीह दी. आज से वे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य हैं और इसपर उन्हें नाज है.

मौके पर इंजीनियर धर्मेंद्र ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व सहित बिहार प्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय, विजय सिन्हा, डॉ संजय जायसवाल, खगड़िया भाजपा के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत और पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार समेत अन्य वरीय नेताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे विश्वास दिलाते हैं कि संगठन द्वारा मिली जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी मजबूती और ईमानदारी के साथ एक कार्यकर्ता के रूप में करेंगे.

Check Also

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

नप चुनाव में हलचल मचाने के बाद मनीष की नजर विस चुनाव पर, थामेंगे PK का हाथ

error: Content is protected !!