नीतीश कुमार अम्बेडकर के सपने को कर रहे साकार : महेश्वर हजारी
लाइव खगड़िया : जिले के बरैय पंचायत सरकार भवन मैंदान में रविवार को जदयू द्वारा भीम चौपाल आयोजित किया गया. वहीं भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. जिसके उपरांत विधानसभा उपाध्यक्ष व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी तथा बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल एवं मंच संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया.
इस अवसर पर अतिथियों को अंग वस्त्र, माला एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया. जबकि ऐंग कुमारी व ज्योति कुमारी के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. वहीं आयोजन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर पार्टी का झण्डा और बैनर पटा था. मौके पर संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर ने संविधान में एससी-एसटी, ओबीसी, ईबीसी मेन्यूरिटी, महिला, छात्र एवं गरीब सवर्णों के लिए अधिकार दिये. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को आगे बढ़ाने के लिए एवं उसे शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने, सामाजिक कुरीतियों से निजात दिलाने के लिए जो भी विचार दिये, उस विचारों व सिद्धांतों को अपना कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सारी ऊर्जा बिहार और बिहारियों के लिए लगा रहे हैं. जबकि केंद्र की बीजेपी सरकार गरीब छात्र-छात्राओं का हक छीन लिया और छात्रवृत्ति बन्द कर दी. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बूते बिहार के पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था की. मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्र में महिलाएं को आगे बढाने का काम किया. पंचायत व नगर परिषद् चुनाव में महिलायें को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. जिसका परिणाम है कि आज महिलायें मुखिया, सरपंच, जिला पार्षद्, जिप अध्यक्ष, मेयर, उप मेयर, नगर सभापति, उप सभापति आदि पद प्राप्त कर अपने क्षेत्र के विकास की बात कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बाबा साहब के विचारों को अपनाकर उनके सपने को साकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज केन्द्र की बीजेपी सरकार देश के सभी प्रमुख संस्थानों को निजी लोगों के हाथ में दे रही है और संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. गुजरात में प्रति युनिट 4 रूपया और बिहार के साथ नाइंसाफ़ी कर 5.4 रूपये की दर से बिजली दी जा रही है. उन्होंने आगामी चुनाव में भाजपा को करारा जबाब देने का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसा कर ही देश, संविधान और देश के लोकतंत्र को बचाया जा सकता हैं.
वहीं बिहार सरकार के मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर, फूले,लोहिया, जयप्रकाश एवं कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरुषों के पदचिन्हों पर चल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया हैं. उन्होंने बरैय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बंगराहा को उत्क्रमित कर कन्या उच्च विद्यालय में परिणत करने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ केन्द्र की बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम किया जायेगा.
मौके पर भीम चौपाल कार्यक्रम के प्रभारी व जदयू प्रदेश महासचिव मुकेश विद्यार्थी, जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, पूर्व एमएलसी सोनेलाल मेहता, प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा, पूर्व प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अजय मंडल, जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री व मनीष कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल, चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी, युवा जदयू अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल, पूर्व प्रमुख परमानन्द राय, प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, रामप्रकाश सिंह, लोहा सिंह व अशोक राय, नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल, प्रोफेसर मुन्ना कुमार, शनिचर सदा, छात्र अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू सिंह ने भी संबोधित किया. वहीं बरैय पंचायत की मुखिया वीणा देवी, सरपंच सोनी कुमारी, अनुज शर्मा, अंगद कुमार, दीपक पासवान, रोमेन कुशवाहा, भागरथी पासवान, मुखिया रंजीत पासवान, किरणदेव करण, ललन कुमार मुखिया, विकास राय, लालबाबू राय, मंजीत राय, बुलबुल यादव, सुनील कुमार बब्लू, कुन्दन कुमार यादव, गोपाल राय, राजेश राय आदि उपस्थित थे.