कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में नवगछिया एवं बालिका वर्ग में परबत्ता की टीम विजयी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता नगर पंचायत के मोजाहिदपुर में चैती दुर्गा मेला के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला नवगछिया बनाम बिशौनी के बीच खेला गया. जिसमें नवगछिया की टीम ने बिशौनी को परास्त कर कप पर कब्जा जमाया. ऐसे में बिशौनी की टीम उपविजेता रही.
वहीं बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला परबत्ता बनाया संसारपुर के बीच खेला गया. जिसमें परबत्ता की टीम ने संसारपुर को परास्त कर कप पर कब्जा जमाया और संसारपुर की उपविजेता रही.
मुकाबले के बाद बालक वर्ग के विजेता टीम नवगछिया को मां दुर्गा कमेटी मोजाहिदपुर के सदस्यों ने एवं उपविजेता टीम बिशौनी को पूर्व मुखिया दयानंद दास ने शील्ड देकर सम्मानित किया. जबकि बालिका वर्ग के विजेता टीम परबत्ता को नगर पंचायत सभापति अर्चना देवी एवं उपविजेता टीम संसारपुर को कमेटी के सदस्यों ने शील्ड देकर सम्मानित किया.