सोशल : भक्ति की अनोखी तस्वीर, नहीं था फूल तो श्रद्धा से धनिया पत्ता ही बरसाने लगीं बुजुर्ग महिला
लाइव खगड़िया : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और श्रद्धा व भक्ति की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो रामनवमी के अवसर पर मध्य प्रदेश में निकली शोभायात्रा के दौरान की है. बताया जाता है कि एक बुजुर्ग महिला सड़क किनारे अपनी सब्जी की दुकान पर बैठी थी. इसी दौरान वहां से शोभायात्रा गुजर रही थी. जिसे देख महिला भाव-विभोर हो गई. लेकिन उनके पास उस वक्त भगवान का अभिषेक व स्वागत करने के लिए कुछ नहीं था. ऐसे में उन्होंने अपनी सब्जी की दुकान से धनिया की पत्तियां ही उठाया और भगवान को अर्पित कर अपनी श्रद्धा को व्यक्त किया.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शोभायात्रा निकली हुई है और श्रद्धालु धूमधाम से नाचते-गाते जा रहे हैं. इसी दौरान सड़क के किनारे सब्जी की दुकान लगाने वाली बुजुर्ग महिला की इच्छा होती है कि वे भी शोभायात्रा पर फूल बरसाए. लेकिन उस वक्त महिला के पास फूल नहीं था. ऐसे में वे राम का जयकारा लगाती हुई जल्दी से अपनी सब्जियों की टोकरियों में से धनिया का पत्ते ही उठा ले आईं और शोभायात्रा पर बरसाने लगीं. यह दृश्य देखकर लोग भाव विभोर हो गए. बहरहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform