एसपी ने किया थाना का वार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मड़ैया थाना का मंगलवार को एसपी अमितेश कुमार ने वार्षिक निरीक्षण किया. मौके पर गोगरी डीएसपी मनोज कुमार सर्किल इंस्पेक्टर अक्षयलाल पासवान समेत विभिन्न थाना के थाना अध्यक्ष मौजूद थे. वहीं पुलिस कप्तान ने क्राईम कंट्रोल समेत कांडों के निष्पादन मे तेजी लाने एवं गुंडा पंजी का नियमित अंतराल पर संधारण करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया.
मौके पर एसपी ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान लंबित कांडों की समीक्षा क्रम में त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया है. वहीं उन्होंने नए थाना भवन के कार्य प्रगति पर भी संतोष जताया. एसपी ने बैरक आगंतुक कक्ष बंदी गृह के साथ-साथ महिला हेल्प डेस्क को लेकर बनाए गये विशेष कक्ष का निरीक्षण किया. वहीं उन्होंने चैत्र नवरात्र एवं रामनवमी को लेकर सभी थानाध्यक्ष को नियमित एवं रात्रि गश्ती के दौरान विशेष तौर पर अलर्ट रहने को कहा. मौके पर थानाध्यक्ष विजय कुमार सहनी, धर्मेंद्र कुमार पाल, नीरज कुमार, अमलेश कुमार, रंजीत कुमार आशुतोष कुमार, योगेश आदि उपस्थित थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
