लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय से रविवार को 12 दिवसीय गोताखोर प्रशिक्षण के लिए तीन दर्जन युवक पटना के लिए रवाना हुए. दल के रवानगी के वक्त आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से अंचल अधिकारी चंदन कुमार मौजूद थे. वहीं उन्होंने प्रशिक्षुओं को बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के बारह दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान उन्हें गोताखोड़ी के अलावा किसी व्यक्ति के डूबने की स्थिति में बचाव एवं त्वरित सहायता प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा.
मौके पर सीओ ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला पदाधिकारी के निर्देश पर परबत्ता अंचल से तीन दर्जन प्रशिक्षुओं को पटना भेजा जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान इन आपदा मित्रों को बहु आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषय पर 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. अंचल कार्यालय द्वारा सभी को आरक्षित बस से पटना भेजा गया.
प्रशिक्षण के लिए पटना जाने वालों में अमरेश कुमार, मनोज कुमार, राजा कुमार, बृजेश कुमार, नीतीश कुमार, चंदन कुमार, राम रूप मंडल, विकास कुमार, सत्यम कुमार, रंजीत झा, निवास चंद्र झा, अरविंद यादव, निरंजन चौधरी, पंकज यादव, ढोड़ी पासवान, मुकुंद कुमार, अमृत कुमार, मदन मोहन भगत, पंकज कुमार मंडल, शिवेश कुमार, जय कांत मंडल, राणा कुमार आदि शामिल थे.