राज्यस्तरीय क्विज प्रतियोगिता में खगड़िया की कशिश ने लहराया परचम
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना एवं सायंस फॉर सोसाइटी बिहार के सहयोग से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर 28 फरवरी को श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र पटना में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खगड़िया की तीन छात्राओं ने भाग लिया था. इस क्रम एस सी उच्च विद्यालय जलकौडा की 9वीं कक्षा की छात्रा गीतांजलि निबंध में, इन्टर विद्यालय भदास की 11वीं की छात्रा कशिश कुमारी लिखित क्विज में एवं सी एस उच्च विद्यालय माड़र के 11वीं की छात्रा अंशु राज वक्तृत्व प्रतियोगिता में शामिल हुईं थीं.
प्रतियोगिता में इन्टर विद्यालय भदास की छात्रा कशिश कुमारी लिखित क्विज प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया. इधर सायंस फॉर सोसाइटी के अध्यक्ष अरुण कुमार के द्वारा कशिश को सम्मानित किया गया. मौके पर छात्रा के मार्गदर्शक शिक्षक शहजाद अहसन व शशि कुमार, शिक्षिका सुषमा कुमारी उपस्थित थे.
उधर शिक्षिका आभा रानी, अनुराधा, रुबी राज, सुधा कुमारी, नूतन कुमारी चौहान, भावना कुमारी, शिक्षक जकाउल्ला, मो रियाजउद्दीन, आमीन असगर, आशुतोष कुमार , डॉ प्रदुमन, प्रभाष कुमार आदि ने बधाई देते हुए कहा है कि जिले के बच्चों में प्रतिभा की कमी नही है और हर क्षेत्र में नाम कर रहे हैं. दूसरी तरफ परबत्ता प्रखंड के खजरैठा निवासी प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल रुपौली (पूर्णियां) के शिक्षक प्रशांत कुमार प्रसुन को भी सम्मानित किया गया.