Breaking News
IMG 20230202 WA0269

मुंगेर विवि सिंडिकेट की बैठक के पूर्व कॉलेज की समस्याओं को लेकर छात्र नेता आए सामने

लाइव खगड़िया : मुंगेर विश्वविद्यालय सिंडिकेट बैठक के पूर्व जिला मुख्यालय के कोशी महाविद्यालय और महिला कॉलेज से जुड़ी समस्याओं को लेकर कोशी महाविद्यालय छात्र संघ एवं छात्र राजद के नेता कॉलेज से जुड़ी समस्याओं को लेकर सामने आये हैं. बताया जाता है कि 4 फरवरी को मुंगेर विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक आयोजित होना है और जिले के अलौली विधायक रामवृक्ष सदा को मुंगेर विश्वविद्यालय सिंडिकेट सदस्य बनाया गया है.

कोशी कॉलेज एवं महिला कॉलेज की समस्याओं को लेकर पत्र जारी करते हुए कोसी महाविद्यालय छात्र संघ नेता निखिल कुमार, छात्र राजद नेता प्रिंस कुमार ने कहा है कि जिले में स्नाकोत्तर की पढ़ाई के लिए कोशी कॉलेज एवं छात्राओं के लिए महिला कॉलेज है. इस दोनों की कॉलेजों की समस्याओं से सिंडिकेट सदस्य अलौली विधायक रामवृक्ष सदा को अवगत कराया जायेगा. साथ ही कोशी महाविद्यालय के अर्धनिर्मित महिला छात्रावास को पूर्ण करने, 2000 सीटों का परीक्षा भवन का निर्माण, कॉलेज में पेयजल की व्यवस्था आदि जैसी मांगों को रखा जायेगा. साथ ही छात्र संघ का चुनाव सहित महिला कॉलेज में हर विषय की पढ़ाई की व्यवस्था, डाटा ऑपरेटर की पदस्थापना, और कॉलेज के चहारदीवारी की मरम्मत संबंधित मांगों को रखा जायेगा.

वही कोशी महाविद्यालय छात्रसंघ कोषाध्यक्ष राजा कुमार एवं छात्र राजद महाविद्यालय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर सिंडिकेट सदस्य को अवगत कराने जा रहे हैं. ताकि वे 4 फरवरी को होने वाली बैठक में इसे रख सकें और जल्द से जल्द समस्याओं का निवारण की दिशा में कार्य आरंभ हो सके. मौके पर छात्र संघ के नेता सूरज कुमार, अंकित कुमार, मो कियूम कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

IMG 20260127 WA0019

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

पारदर्शिता और विकास हमारी प्राथमिकता : नगर सभापति

error: Content is protected !!