Breaking News

जातिगत गणना में प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को करें मदद : फील्ड ट्रेनर

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में जातिगत गणना को लेकर कार्य जोर-शोर से चल रहा है. इस क्रम में प्रथम चरण के गणना को लेकर घर का नंबरिंग कार्य भी चल रहा है. जातिगत गणना के फील्ड ट्रेनर राकेश सिंह विभिन्न माध्यमों से कार्य के दौरान सामने आ रही परेशानियों को दूर कर रहे हैं. बताया जाता है कि फील्ड ट्रेनर राकेश सिंह पहले खगड़िया नगर परिषद एवं अलौली नगर पंचायत के गणना प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को ट्रेनिंग दिया. लेकिन प्रगणक एवं पर्यवेक्षक फील्ड में कार्य करने के लिए पहुंचे तो उन्हें कुछ परेशानियों हुईं और फील्ड ट्रेनर राकेश सिंह ने व्हाट्सएप एवं सोशल मीडिया के द्वारा उन्हें मदद कर समस्या को दूर किया.

फील्ड ट्रेनर राकेश सिंह बताते है कि हर दिन उन्हें दर्जनों कॉल का आ रहे हैं. ऐसे में वे सोशल मीडिया के माध्यम से गणना प्रगणक को काफी मदद कर रहे हैं. फील्ड ट्रेनर राकेश सिंह का मूल विद्यालय मध्य विद्यालय अलौली है. उन्होंने बताया है कि फील्ड में गणना करने वाले प्रगणक एवं पर्यवेक्षक का जो भी सवाल उन्हें फोन या सोशल मीडिया के सामने आता है, उसका समाधान वे तुरंत बताते हैं. साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया है कि जातिगत गणना में प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को मदद करें.

Check Also

खगड़िया के 5 छात्रों के नाम गोल्ड मेडल का सम्मान, राज्यपाल द्वारा होंगे सम्मानित

खगड़िया के 5 छात्रों के नाम गोल्ड मेडल का सम्मान, राज्यपाल द्वारा होंगे सम्मानित

error: Content is protected !!