Breaking News
IMG 20230104 233632

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

लाइव खगड़िया : जिले के अलौली प्रखंड के मोरकाही गांव के समीप बुधवार की शाम बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक जिले के अलौली प्रखंड के मेघौना पंचायत के कोकराहा गांव निवासी 35 वर्षीय अरविंद यादव बताया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार युवक खगड़िया से अपने घर बाइक से लौट रहा था. इसी दौरान अम्बा ईचरूआ पंचायत के मोरकाही गांव के समीप पूर्व से घात लगाये बदमाशों ने उन्हें रोक कर गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए.

इधर गोलियों की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गोली लगने से जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से चिकित्सक ने जख्मी के गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजनों के द्वारा उन्हें बेगूसराय ले जाया गया. मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय में इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची. बहरहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

Check Also

IMG 20250723 WA0023

मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में हथियार व उपकरण बरामद एवं 3 की गिरफ्तारी

मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में हथियार व उपकरण बरामद एवं 3 की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!