Breaking News

मानसी, बेलदौर व अलौली में वोटिंग में आगे रहीं महिलाएं

लाइव खगड़िया : नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को जिले के मानसी, बेलदौर व अलौली नगर पंचायत में मतदान संपन्न हो गया और तीनों ही क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरूषों से आगे रहा है. हलांकि फाइनल आंकड़ा आने का इंतजार है. लेकिन प्रशासनिक स्तर से मिली जानकारी के अनुसार मानसी नगर पंचायत में शाम 5 बजे तक 65.88 प्रतिशत मतदान की खबर है. जिसमें महिलाओं का मतदान प्रतिशत 69.96 एवं पुरूषों का मतदान प्रतिशत 62.24 रहा है. उधर बेलदौर नगर पंचायत में शाम 5 बजे तक 70.36 प्रतिशत मतदान की जानकारी है. जिसमें महिलाओं का मतदान प्रतिशत 76.58 एवं पुरूषों का मतदान प्रतिशत 64.48 रहा है. जबकि अलौली नगर पंचायत में शाम 5 बजे तक 68..24 प्रतिशत मतदान की खबर है. जिसमें महिलाओं का मतदान प्रतिशत 74.95 एवं पुरूषों का मतदान प्रतिशत 61.15 रहा है.

मतदान के दौरान विभिन्न केंद्रों का जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण करते रहे. साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गई थी.

मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह था एवं मतदाता सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर पंक्तिबद्ध खड़े थे. इधर युवा मतदाताओं में भी भारी उत्साह देखा गया. पुरुष एवं महिला मतदाता अलग-अलग पंक्तियों में मतदान केंद्रों पर खड़े होकर धैर्यपूर्वक अपने बारी का इंतजार कर रहे थे.

कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग भी कराई जा रही थी. साथ ही मतदाताओं का फेस रिकॉग्निशन भी कराया जा रहा था. मतदान के दौरान अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम, उप विकास आयुक्त संतोष कुमार, सदर व गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी के साथ जोनल दंडाधिकारी एवं गश्ती दल दंडाधिकारी विभिन्न केंद्रों का भ्रमण करते रहे.

देखें, मतदान के दौरान की कुछ और भी तस्वीर

Check Also

अलग – अलग जगहों पर डूबने से पांच की मौत

अलग - अलग जगहों पर डूबने से पांच की मौत

error: Content is protected !!