Breaking News

झाड़ी में पड़ी मिली नवजात बच्ची,चर्चाओं का बाजार गर्म

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 125 क्षेत्र में सोमवार को एक झाड़ी में नवजात के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.बताया जाता है बच्ची के रोने की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुंचे तो नवजात को देखकर अवाक रह गये.देखते ही देखते बात कानों-कान दूर तक फैल गई और उक्त स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.वहीं नवजात को स्थानीय लोगों ने परबत्ता के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आया.मिली जानकारी के अनुसार नवजात बच्ची खतरे से बाहर बताई जा रही है.वहीं बच्ची का वजन भी जन्म के बाद एक स्वस्थ्य बच्चे की वजन के समान ही है.उसकी वजन लगभग 2.5 किलोग्राम बताया जा रहा है.बहरहाल नवजात बच्ची को झाड़ी में किस परिस्थिति में और कब छोड़ा गया इस पर स्थानीय लोगों के बीच चर्चाएं जारी है.लेकिन जन्म के तुरंत बाद नवजात जिस परिस्थिति से गुजरते हुए मौत को मात दे गई है उसे किसी करिश्मा से कम नहीं माना जा रहा है.संभव है कि अपनों से ठुकराये गये इस नवजात को आने वाले वक्त में कोई गैर ममता का आंचल भी दे दे.बावजूद इसके मामले में एक सवाल मातृत्व प्रेम पर भी खड़ै होता है.साथ ही एक नवजात के साथ कथित तौर पर अपनों द्वारा ही की गई हऱकत ‘बेटी बचाओ’ अभियान को भी मुंह चिढा गया है.

Check Also

2027 में अगुआनी – सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

2027 में अगुआनी - सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

error: Content is protected !!