विधायक ने की गैर मजरुआ खास भूमि के लगान पर लगी रोक को हटाने की मांग
लाइव खगड़िया : गैर मजरुआ खास जमीन से जुड़ी रोक को हटाने की मांग को विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने फिर उठाया है. जिस पर 11 अन्य विधायकों ने भी सहमति प्रदान की है. ध्यानाकर्षण के माध्यम से परबत्ता विधायक ने सदन में कहा कि बिहार प्रदेश अन्तर्गत गैरमजरूआ खास जमीन की खरीद-बिक्री सहित लगान कि रसीद कटती थी, लेकिन सिर्फ उस जमीन की जो सरकार की प्रतिबंधित सूची में दर्ज नहीं थीं और संबधित जमीन की जमाबंदी कायम था. लेकिन सरकार की रोक के बाद पिछले लगभग 6 वर्षो से वैसी गैर मजरूआ खास जमीन की लगान रसीद नहीं कट रहा है और न ही उस जमीन की बंदोबस्ती ही हो रहा है. जबकि पूर्व में वर्षो से किसान और उनके पूर्वज ऐसी जमीन का लगान रसीद कटवा रहे थे. ऐसे में फिलहाल किसानों को सरकार से मिलने वाली फसल क्षतिपूर्ति सहित अन्य अनुदान का लाभ नही मिल पा रहा है.
बताया जाता है कि बिहार का 70 प्तिशत आबादी खेती पर ही निर्भर है और यहां के किसान किसी खास प्रयोजन में जमीन को बेच कर अपनी जरूरतें पूरा करते थे. लेकिन गैर मजरूआ खास जमीन पर सरकार की रोक के बाद किसानों न तो सरकारी अनुदान मिल पा रहा है और न ही वे जमीन की खरीद-बिक्री का लाभ ही ले पा रहे है. ऐसे में विधान ने वैसी गैर मजरूआ खास जमीन, जो सरकार की प्रतिबंधित सूची में दर्ज नहीं है, उसका लगान रसीद काटने की अनुमति देने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है.