हर्ष फायरिंग में मौत के बाद युवक का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बेगूसराय जिले में सोमवार की रात आयोजित एक रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से खगड़िया जिले के एक युवक की मौत हो गई थी. मृतक महेशखूंट बिचली टोला निवासी पूर्व वार्ड सदस्य सच्चिदानंद चौरसिया का पुत्र 26 वर्षीय रवि कुमार बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर लखमिनिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को युवक का शव महेशखूंट पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल था.
घटना पर मृतक के भाई अमित चौरसिया ने बताया सोमवार की रात वे अपने भाई के साथ बेगूसराय जिले के लखमीनिया स्थित फूल चौक के समीप शेरनचक गांव गए थे. जहां रिशेप्शन पार्टी के दौरान कुछ लोग ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. घटना में उनके भाई की पेट में गोली लग गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
इधर मृतक के परिजनों ने प्रशासन से घटना की जांच कर अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. घटना से मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ है.