खगड़िया के अश्वनी व शिवम ने BPSC की परीक्षा में मारी बाजी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : “टूटने लगे होसले तो ये याद रखना,बिना मेहनत क़े तख्तों-ताज नही मिलते…ढूंढ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नही होते”…जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कवेला पंचायत के डुमरिया खूर्द निवासी स्वर्गीय बलराम कुंवर के पुत्र अश्वनी कुमार ने कुछ इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में अपने चौथे प्रयास में बाजी मार गये है.इसके पूर्व की तीन प्रयासों में उन्हें असफलता हाथ लगी थी.लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और शनिवार की शाम रिजल्ट जारी होते ही उनकी सफलता शोर मचाने लगी.अश्वनी कुमार को BPSC की परीक्षा में 41वां रेंक प्राप्त हुआ है.
दो भाई मेें अश्वनी बड़े हैं.जबकि उनका छोटा भाई बिहार पुलिस में कार्यरत हैं.मिली जानकारी के अनुसार अश्वनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान व उच्च विद्यालय,कन्हैयाचक,परबत्ता से पूरी की थी.जबकि बी.टेक उन्होंने उत्तर प्रदेश से किया था.जिसके उपरांत बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी के लिए वे दिल्ली चले गए.बहरहाल उनकी सफलता पर उनके परिजनों सहित गांव में हर्ष व्याप्त है.
दूसरी तरफ नगर परिषद क्षेत्र के जय प्रकाश नगर निवासी वार्ड पार्षद सोहन चौधरी एवं पूर्व वार्ड पार्षद कुमकुम चौधरी के इकलौते पुत्र शिवम कुमार को भी बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में सफलता हाथ लगी है.उन्हें 331वां रेंक प्राप्त हुआ है.इसके पूर्व शिवम ने बीपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए गृह विभाग के आईबी में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की अपनी नौकरी करीब साल भर पहले छोड़ दी थी.उन्होंने मैट्रिक तक की अपनी पढाई स्थानीय डीएवी स्कूल से एवं इंटर कोशी कॉलेज से पूरी की थी.जबकि स्नातक उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से की थी.शिवम की सफलता की खबरों के साथ उन्हें और उनके पिता को बधाई मिलने का सिलसिला जारी है.बहरहाल अश्वनी व शिवम ने अपनी-अपनी सफलता से जिले का मान बढाया है.