Breaking News
1630249264

सोये अवस्था में वृद्ध की गोली मारकर हत्या

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उत्तरी भदास गांव में सोमवार की देर रात बदमाशों ने सोए अवस्था में एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक 69 वर्षीय नरेश शर्मा बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मामले पर मृतक के छोटे बेटे सुबोध शर्मा ने बताया कि वे लोग अपने-अपने कमरे में सोए हुए थे. इसी दौरान देर रात गोली चलने की आवाज सुनने के बाद जब वे कमरे से बाहर निकले तो गोली मारकर उसके पिता की हत्या कर दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि न तो उसके पिता और न ही परिवार के अन्य सदस्यों का किसी से कोई दुश्मनी है.

इधर घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. साथ ही सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मामले पर थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन ने बताया है कि घटना को लेकर फिलहाल परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. लेकिन पुलिस ने अपने स्तर से घटना की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही घटना में संलिप्त बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

Check Also

Poster 2026 01 06 100208

परमानन्दपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास गड्ढे से अज्ञात युवक का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

परमानन्दपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास गड्ढे से अज्ञात युवक का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!