Breaking News

युवक की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, जहरीली शराब बताई जा रही वजह

लाइव खगड़िया : जिले के अलौली थाना क्षेत्र के एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजन जहरीली शराब पीने को मौत का कारण बता रहे हैं. मृतक अलौली के अंबा के वार्ड नंबर 4 के निवासी दिलीप कुमार साह बताये जाते हैं.

बताया जाता है कि युवक गांव के ही एक कारोबारी से सस्ती दर पर शराब खरीदी थी. जिसके पीने के बाद उन्हें उल्टी-दस्त होने लगा. जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें चिकित्सक के पास ले जाया गया. लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर बेहतर इलाज के लिए युवक को बेगूसराय ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ भी मामले की जांच के लिए मृतक के गांव पहुंचे. साथ ही युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के सही कारण का खुलासा होने की उम्मीद है. घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Check Also

पुलिस वैन में यात्री वाहन ने मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन से अधिक जख्मी

पुलिस वैन में यात्री वाहन ने मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन से अधिक जख्मी

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: