विनोद की पुस्तक ‘बोहनी’ का किया गया लोकार्पण
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : हिंदी पखवाड़ा के दौरान जिले के व्यंग्य साहित्यकार विनोद कुमार विक्की की पहली लघुकथा संग्रह ‘बोहनी’ का लोकार्पण शनिवार को किया गया. ज्ञानमुद्रा प्रकाशन (भोपाल) से प्रकाशित पुस्तक ‘बोहनी’ का विमोचन जिले महेशखूंट बाजार अवस्थित उनके निजी आवास पर उनकी माता सुशीला देवी के हाथों किया गया.
बताया जाता है कि ‘बोहनी’ पुस्तक अमेजन और ज्ञानमुद्रा की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उल्लेखनीय है कि व्यंग्यकार विनोद कुमार विक्की की सद्य प्रकाशित पुस्तक बोहनी बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय राजभाषा विभाग से पांडुलिपि अनुदान योजना वर्ष 2022 के तहत जिले से एकमात्र चयनित पांडुलिपि है.