सड़क हादसे में बाइक सवार बीएसएफ जवान की मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर कुम्हरचक्की गांव के निकट सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई. मृतक लखीसराय जिले के पिरी बाजार अंतर्गत लोघसनी गांव निवासी अनंत प्रसाद का पुत्र 25 वर्षीय पुरुषोत्तम कुमार बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीएसएफ जवान बाइक से अपने ससुराल जयप्रकाश नगर से अपने घर लखीसराय के लिए निकला था. इसी दौरान कुम्हरचक्की गांव के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और मौके पर ही उनकी की मौत हो गई. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जाता है कि मृतक की शादी वर्ष 2018 में हुई थी और उन्हें एक वर्ष का पुत्र भी है. घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.