अब फुदक कर नहीं, दोनों पैरों पर स्कूल जाएगी सोनाक्षी, मदद के लिए उठे कई हाथ
लाइव खगड़िया : कल तक दर्द की दास्तां अपने सीने में सहेज कर गुमनामी की जिन्दगी में खोई दिव्यांग सोनाक्षी आज सुर्खियों में है और उनकी मदद के लिये कई हाथ उठने लगे हैं. जिले के गोगरी बाजार निवासी वरूण पंडित की पुत्री सोनाक्षी की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी हाथ बढ़ाया है. रविवार को उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से सोनाक्षी से बात की और उन्हें कृत्रिम पैर उपलब्ध कराने का वादा किया है. साथ ही सोनाक्षी के पढ़ाई की भी जिम्मेदारी उठाने की बातें कही गई है.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ‘लाइव खगड़िया’ ने सोनाक्षी के दर्द को शब्दों में ढाला था और साथ ही उनकी एक वीडियो को भी शेयर किया गया था.
यह भी पढ़ें
मदद के लिए जिला प्रशासन का भी बढ़ा कदम
मामले की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने भी सोनाक्षी से बात की और हौसलाफजाई करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इधर जिलाधिकारी ने बताया है कि सोनाक्षी का कृत्रिम पैर तैयार है और 1 जून को लगने वाले उपकरण वितरण कैंप में उन्हें यह भेंट कर दिया जायेगा.
परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने भी की पहल
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform