लोजपा (रा) की समीक्षा बैठक में पार्टी की मजबूती पर बल, चुनाव के लिए तैयार रहने की कार्यकर्ताओं से अपील
लाइव खगड़िया : लोजपा (रा) की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक शनिवार को होटल शकुंतला में आयोजित हुई. इस अवसर पर पूर्व विधायक सह जिला संगठन प्रभारी रामविनोद पासवान भी उपस्थित थे. वहीं उन्होंने चिराग पासवान को मुख्यमंत्री पद तक पहुंचाने के लिए पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर स्व रामविलास पासवान के कार्यों एवं देश की राजनीति में उनके योगदान को बताना होगा. साथ ही उन्होंने चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के संदेश को भी हर घर तक पहुँचाने की जरूरत बताया.
मौके पर उपस्थित प्रदेश महासचिव सह जिला संगठन सह प्रभारी ईश्वर पासवान उर्फ लाठी सिंह ने कहा कि चिराग पासवान के निर्देशानुसार पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड मे रहकर संगठन को ओर धारदार बनाना है. वहीं प्रदेश सचिव रतन पासवान ने कहा खगड़िया पार्टी सुप्रीमो का गृह जिला है और यहां समर्थकों की कमी नहीं है और जिले में संगठन भी बहुत ही कम समय में काफी मजबूत हुआ है.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि आने वाले लोकसभा या विधानसभा चुनाव जिले में पार्टी अपने दम पर जीतने की ताकत रखती है. बावजूद इसके संगठन को और भी मजबूत बनाने के लिए आगे भी प्रयास जारी रहेगा. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव नन्दलाल पासवान, एससीएसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश कुमार शैलेश, प्रदेश सचिव रंजन सिंह, जिला प्रधान महासचिव शम्मी पासवान, जिला प्रवक्ता सह सदस्यता प्रभारी मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, जिला महासचिव सरून पासवान, लोजपा नेता गौतम पासवान, जिला महासचिव रविंद्र पासवान, चौथम प्रखंड अध्यक्ष मंतून पासवान, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष विनोद पासवान, परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष नवल सिंह, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, राजकुमार पासवान, राजेश पोद्दार, युवा लोजपा (रा) के जिला अध्यक्ष सुजीत पासवान, अलौली प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव, लोकेश कुमार, विकास शर्मा, पिंकेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष पवन पासवान, मिथिलेश पासवान, वीरू पासवान, रवीश पासवान, श्रवण कुमार अदि उपस्थित थे.