SC/ST के उत्थान के लिए सरकार कटिबद्ध : डॉ संतोष निराला, पूर्व मंत्री
लाइव खगड़िया : मजदूर दिवस के अवसर पर रविवार को कचहरी रोड स्थि
त एस्पाइस मीटिंग हॉल में
जदयू के द्वारा संवाद कार्यक्रम
आयोजित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे
उपस्थित बिहार प्रदेश जनता दल (यू
.) अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार निराला तथा जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विधायक विजय सिंह निषाद
का जदयू
के जिला अध्यक्ष बब
लू कुमार मंडल के नेतृत्व में अंग वस्त्र, बुके एवं माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया
. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष बब
लू कुमार मंडल
ने किया.
संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ.संतोष कुमार निराला ने कहा कि
बिहार सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को सख्ती से पालन कराने की दिशा में सतत प्रयत्नशील र
ही हैं
और महादलितों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है
. जिसमें आवासीय विद्यालय, छात्रावास, छात्रवृत्ति, मेधावृत्ति योजना, छात्र-छात्राओं को प्रति माह 15 किलो खाद्यान्न आपूर्ति, पचास हजार आबादी वाले प्रखण्ड में मॉडल आवासीय विद्यालय, महादलित को तीन डीसमील जमीन,
रेडियो और इन्दिरा आवास देने जैसे कई महत्वपूर्ण
योजनाएं हैं. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए सरकार कटिबद्ध हैं
. वहीं उन्होंने सरकार के उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने और अधिक से अधिक संख्या में दलितों-महादलितोंको को पार्टी संगठन से जोड़ कर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ को मजबूत करने पर बल दिया
.
मौके पर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विधायक विजय सिंह निषाद ने कहा कि प्रकोष्ठ को जिला स्तर पर पुनर्गठन व सांगठनिक मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को आगे आने की जरूरत है
. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में
17 साल के अंतराल में अतिपिछड़ा वर्ग के उत्थान एवं प्रगति के लिए
किए जा रहे काम को जन जन तक पहुंचाने
की जिम्मेदारी हर एक कार्यकर्ता को उठाना पड़ेग
. साथ ही उन्होंने कहा कि
सीएम नीतीश कुमार के द्वारा मिले आरक्षण के बदौलत ही अतिपिछड़ा समाज पंचायत चुनाव में जिला परिषद् अध्यक्ष,
जिला पार्षद्, प्रमुख, मुखिया, सरपंच, समिति सदस्य, वार्ड व पंच के पद पर निर्वाचित हो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं
और अपने हक
व अधिकार के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं
.
इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष बब
लू कुमार मंडल
ने कहा कि जिला में जदयू अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ को बूथ स्तर पर मजबूती
किया जाएगा
. दलित
–महादलित और अतिपिछड़ा समाज के लिए
चलाये जा रहे सरकार
की कल्याणकारी योजना
ओं
को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जन तक पहुंचाया जा रहा है
.
मौके पर प्रदेश महासचिव अंगद कुशवाहा, साधना देवी, अतिपिछड़ा
प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक बादल,
पप्पू सिंह निषाद, हिमराज राम,
दीपक रजक, विद्या भूषण पासवान, जॉर्ज मांझी,
प्रदेश सचिव नीलम वर्मा,
संजय सिंह,
जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा,
योगेंद्र सिंह,
अमित कुमार मंटू,
सुनील कुमार मुखिया,
चंदन कुमारी,
सुनील कुमार सिंह,
राजनीति प्रसाद सिंह,
जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, मो
साहेबउद्दीन,
रामाशंकर सिंह,
अविनाश पासवान,
मीरा देवी,
प्रवीण कुमार चौरसिया,
मदन मोहन मेहता,
नीतीश सिंह
,कमल पटेल,
ऋषि सिंह पटेल,
राजेश कुमार मेहता,
सावन कुमार,
पंकज कुशवाहा,
श्याम सुंदर सत्यार्थी,
नरेश राम, बेलाल हुसैन,
अनुज कुमार शर्मा,
धनिक लाल दास,
बिजली शर्मा,
पुलकित गो
स्वामी,प्रमोद महंत,
ईश्वरी लाल सदा,
आजाद सदा
आदि उपस्थित
थे.