लाइव खगड़िया : बेगूसराय-खगड़िया क्षेत्र से बिहार विधान परिषद चुनाव में जीत के बाद राजीव कुमार सपरिवार पूजा-अर्चना के लिए विभिन्न मंदिर जा रहे हैं. इसी क्रम में वे शनिवार को जिले के परबत्ता प्रखंड के नयागांव सत खुट्टी स्थित स्वर्ण दुर्गा मंदिर तक गंगा घाट से दंड वत प्रणाम करते हुए पहुंचे और मां से आशीर्वाद लिया. वहीं एमएलसी राजीव कुमार ने कहा कि दुर्गा माँ के आशीर्वाद से ही वे इस पद पर पहुंचे हैं और मनोकामना पूर्ण होने पर दण्ड देकर मां से आशिर्वाद लेने के अपने संकल्प को पूरा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने आशा और विश्वास के साथ उन्हें चुना है और उनके सम्रद्ध जीवन की भी मां भगवती से प्रार्थना उन्होंने की है. मौके पर उनकी पत्नी वीणा कुमारी, पुत्र डॉ निखिल कुमार व अमन सहित उनके दर्जनों समर्थको मौजूद थे.
उधर एमएलसी राजीव कुमार के समर्थक जेडआरयूसीसी सदस्य राकेश कुमार सिंह ने चौथम प्रखंड के माँ कात्यायनी मंदिर दण्ड देकर पहुंचे और मां की पूजा – अर्चना की. वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों व समर्थकों में बदलाव का जुनून था और उनके सहयोग एवं ईश्वर की असीम कृपा से राजीव कुमार को यह सफलता मिली है. साथ ही उन्होंने चुनाव की सफलता को पंचायत प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं को समर्पित करते हुए कहा कि उनके प्यार व आशीर्वाद की क़ीमत अंतिम सांस तक चुकाने से पीछे नहीं हटेंगे और पंचायत प्रतिनिधियों के हक,सम्मान, सुरक्षा और समृद्धि ही राजीव कुमार की पहली प्राथमिकता होगी. इस अवसर पर भाजपा नेता मिथलेश कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि लाल रत्न, कैलाश चौधरी, पंसस अखिलेश कुमार, राहुल राज, मिलन पासवान, रूदल साह आदि उपस्थित थे.