लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के बैसा गांव निवासी विभाष चंद्र यादव के पुत्र हिमांशु कुमार को साइबर ठगों ने चपत लगा दी है और वे लगभग 1 लाख रूपए गंवा बैठे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक उनके मोबाइल नंबर पर किसी अपरिचित व्यक्ति का कॉल आया, जिसने अपना नाम अजीत कुमार बताते हुए मुंबई से बात करने की बातें कही. जिसके बाद साइबर ठग ने पहले हिमांशु कुमार को पे फोन पर 5 हजार का कैशबैक मिलने की बातें कहते हुए झांसे में लिया. जिसके लिए उन्हें एक प्रक्रियाओं से गुजरने की बातें कही गई. फिर साइबर ठग द्वारा बताये गए प्रक्रियाओं को पूर्ण करते ही हिमांशु के खाते से राशि कटने लगा और देखते ही देखते एक लाख उनके बैंक खाते से गायब हो गया.
मामले में पीड़ित ने परबत्ता थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है. घटना पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया है कि ऑनलाइन ठगी का मामला है और विधिवत प्रक्रियाओं के तहत जांच कर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही थानाध्यक्ष ने लोगों से ऐसे फर्जी कॉल एवं संदेशों से सावधान रहने का अनुरोध किया है.