पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने को लेकर विधायक ने सदन में उठाई आवाज
लाइव खगड़िया : परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने बुधवार को सदन में पंचायत जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की मामला उठाया. वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को महज 500 से 2500 रुपये तक प्रति माह मानदेय दिया जाता है. जो कि मंहगाई के दौर में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक मजाक है. विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने और उन्हें अधिकारियों द्वारा उचित सम्मान देने की मांग रखी.
इधर विधायक के द्वारा जनप्रतिनिधियों के हक की बात सदन में उठाने पर पूर्वी बोरने की मुखिया काजल कुमारी, परबत्ता प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि विधायक ने सम्मान समारोह के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों की मांग को सदन में रखने का आश्वासन दिया था और आज उन्होंने विधानसभा के पटल पर इसे रख पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज को बुलंद किया है. साथ ही अधिकारियों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान देने की मांग भी सदन में रखा गया है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज बनने के लिये विधायक डॉ संजीव कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform