शिक्षक नियोजन : एक ही गांव के सात अभ्यार्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिविर लगाकर चयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति बन पत्र बांटा गया. इस क्रम में चौथम प्रखंड के नवादा गांव के सात युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र मिला. जिसमें नवादा गांव निवासी नरेश प्रसाद सिंह के पुत्र समरजीत कुमार का नाम शामिल है. जो बेलदौर प्रखंड में प्रखंड शिक्षक के रूप में योगदान देंगे. जबकि दिलचन सिंह के पुत्र मिथलेश कुमार गोगरी प्रखंड में प्रखंड शिक्षक, चन्द्र भूषण सिंह की पुत्री एकता कुमारी व उनकी साक्षी कुमारी चौथम प्रखंड के प्रखंड शिक्षक के रूप में अपना योगदान देंगे.
इसी तरह दीप नारायण पासवान के पुत्र अमरनाथ कुमार को परबत्ता प्रखंड में पंचायत शिक्षक के रूप में योगदान देना है. जबकि बिनो पासवान के पुत्र अमर कुमार चौथम प्रखंड में प्रखंड शिक्षक के रूप में कार्य करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार नवादा गांव के ही सुमित कुमार का नियोजन किशनगंज जिले में शिक्षक पद पर हुआ है. इधर जिले के परबत्ता प्रखंड में भी चयनित 71 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है.