Breaking News

गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटा, एक की मौत व दो घायल

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मुफसिल थानां क्षेत्र के एनएच 31 पर नयाटोला सोनवर्षा रहीमपुर के समीप बुधवार को एक ऑटो पलटने से 3 लोग घायल हो गए. जिसमें से एक घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए ऑटो से मड़ैया से मुंगेर घाट जा रहे थे. इसी दौरान ऑटो का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और ऑटो गड्ढे में पलट गई.




घायलों में मड़ैया निवासी महेंद्र मुनि के 37 वर्षीय पुत्र विकास मुनि और विकास मुनि की 7 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी का नाम बताया जाता है. जबकि उसी गांव के सुखों मुनि की 48 वर्षीय पत्नी खाखो देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.



Check Also

NH-31 पर ऑटो व पिकअप के बीच टक्कर, 9 स्कूली बच्चे घायल व 1 की मौत

NH-31 पर ऑटो व पिकअप के बीच टक्कर, 9 स्कूली बच्चे घायल व 1 की मौत

error: Content is protected !!